Automobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Automobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

TVS Creon Electric Scooter Launch Date: टीवीएस स्कूटर की ऐसी प्राइस की जानकर हो जायेंगे हैरान

 

TVS Creon Electric Scooter Launch Date: टीवीएस स्कूटर की ऐसी प्राइस की जानकर हो जायेंगे हैरान 


TVS Creon Electric Scooter Launch Date: अगर आप सभी मेरी तरह टीवीएस (TVS) कंपनी की गाड़ियों के फैन है, और इस कंपनी की गाड़ियों का इंतजार करते हैं, तो आप सबके लिए खुशखबरी टीवीएस कंपनी लॉन्च कर रही है. अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है. TVS Creon यह एक पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जोकी लाल और सफेद रंग से मिलकर एक शानदार बाइक के लुक में टेस्टिंग के समय देखा गया है.


TVS Creon स्कूटर की हाइट के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1124mm की हाइट मिलती है. इसी के साथ में 800mm की चौड़ाई दी जा रही है, और साथ में ही 1733 की लंबाई की सुविधा आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद आप सबको देखने मिलेगी.

TVS Creon Electric features

टीवीएस कंपनी हर बार बहुत बेहतरीन फीचर के साथ अपनी गाड़ियां बाजार में उतरती है, इस बार भी उन्होंने फीचर के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी है, और इस स्कूटर में आपको 7-8 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने मिलती है, और उसमें बहुत सारे मोड्स और फीचर की सुविधा देखने मिलेगी,और इस बार टीवीएस कंपनी ने ने स्मार्ट वॉच की कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्धि करी है. TVS Creon स्कूटर में हेडलाइट की जगह इस बार इन्होंने टेल लाइट आती है, वह इस स्कूटर को यूनिक लुक बनता है.


Riding Range80 km
Top Speed115 km/h
Charging Time3-4 hours
Acceleration (0-60 km/h)5.1 s
Motor Power8 kW
BatteryLithium Ion
Battery SwapableNo
Home ChargerPaid
App AvailabilityYes
Motor Warranty1 year
Battery Warranty3 years
Vehicle Warranty1 year
Charger Warranty1 year
License & RegistrationRequired

TVS Creon की सीट की बात करें तो इसमें 780mm की बड़ी सीट मिलती है. जिसमें आप दो जान आराम से बैठ सकते हैं, और सीट के नीचे आपको अच्छा खासा स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप अपना जरूरी समान और हेलमेट रख सके हैं.

TVS Creon Electric battery 

TVS Creon स्कूटर में आपको तीन लिथियम की बैटरी देखने मिलेगी और इस बैटरी का पूरा चार्ज होने में 3-7 घंटे का समय लगता है. यह बैटरी एक बार चार्ज होकर 80 किलोमीटर की सवारीआप आराम से इस स्कूटर से कर सकते हैं, और TVS Creon की टॉप स्पीड 115 km तक जाती है.

TVS Creon Electric Design

TVS Creon स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर डिजाइनिंग के मामले में लाजवाब है, और इस स्कूटर को सबसे ज्यादा शानदार लुक इसकी टिल्ट लाइट देती है जो की हैंडल के सामने लगी है, और यह एक बाइक के लुक लोक के साथबाजार में आएगी.

TVS Creon Electric suspension and brake

TVS Creon स्कूटर के टेस्टिंग के समय यह देखा गया है, की की इस स्कूटर में दो हैवी सस्पेंशन देखने को मिलते हैं. ब्रेक की बात करें, तो पहले पहिए में आपको डिस्क ब्रेकदेखने मिलता है, पीछे के पहिए में रेयर ब्रेक देखने मिलता है, जो की टायर के साथ बहुत अच्छी ग्रिप बनाकर रखते हैं.

highlight

TVS Creon Electric TYRE

TVS Creon स्कूटर की टेस्टिंग के समय यह देखा गया कि इस स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस (tubeless) टायर मिलते हैं, और यह टायर रोड के साथ बहुत अच्छी ग्रिप बनाकर चलते हैं, इसमें फिसलने का कोई डर नहीं होता|

TVS Creon Electric Rivals

TVS Creon स्कूटर की तरह मिलने वाले स्कूटर की बात करें तो वह भी एक बाइक के लुक के साथ आते हैं. जिसका नाम है, Ola S1 Pro, और TVS X electric scooter से मिलते जुलते स्कूटर है, जो भारतीय बाजार में पहले ही उतर चुके हैं.

New Porsche Panamera भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, करोडो में है जिसकी कीमत, फीचर्स और पावरफुल इंजन की खूबियों के बारे में जानकार हो जायेंगे हैरान

 

New Porsche Panamera: भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, करोडो में है जिसकी कीमत, फीचर्स और पावरफुल इंजन की खूबियों के बारे में जानकार हो जायेंगे हैरान  


Panamera थर्ड जनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है इसे सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया है भारतीय बाजार के अंदर ऑफीशियली तौर पर पेश कर दिया गया है जिसकी बुकिंग आने वाले कुछ सत्ता में भारतीय बाजार के अंदर शुरू हो जाएगी |

भारतीय  बाजार में इसकी कीमत

Panamera की कीमत भारतीय बाजार में एक करोड़ 64 लख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है जबकि इसके नियमित रेयर व्हील्स ड्राइव भी V6 Panamera की कीमत भारतीय बाजार में 1.57 करोड रुपए थी यह उसकी तुलना में ज्यादा महंगी है |


New Porsche Panamera 2024

न्यू पोर्श पनामेरा लंबा संस्करण को सबसे पहले चीन की बाजारों में लॉन्च किया गया है, जो की नियमित मॉडल की तुलना में अधिक लंबी है। नया मॉडल का व्हीलबेस 150mm बढ़ाया गया है, जबकि इसकी कुल लंबाई 4.2 मीटर तक है। हमें उम्मीद है कि इसके लंबे व्हीलबेस पैनोरमा संस्करण को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, क्योंकि इसका पिछला लंबा व्हीलबेस संस्करण भी भारतीय बाजार में उपलब्ध था। इसमें सामने की तरफ अतिरिक्त एयरवेंट, हुड पर आक्रामक कार्ड और सामने बंपर पर सिल्वर फिनिश वर्टिकल सिलेक्शन के कारण फ्रंट अब और अधिक आक्रामक और एग्रेसिव लूक के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एचटी मैट्रिक्स बीम एलइडी हेडलाइट का सेटअप किया गया है, जो कि इसे बहुत तेज रोशनी के साथ स्पोर्टी डिजाइन देती है‌।

New Porsche Panamera
cabin--------

AspectDetails
Launch in IndiaThe third-generation Porsche Panamera has been officially launched in the Indian market.
Booking Start DateBookings are expected to commence within the coming weeks in the Indian market.
Price in India₹1.68 Crore (ex-showroom) for the standard model, higher than the previous rear-wheel-drive V6 Panamera priced at ₹1.57 Crore.
Global Launch SequenceInitially launched at the international level, followed by the official launch in the Indian market.
Exterior Design FeaturesAggressive front with additional air vents, striking hood design, silver finish vertical slats on the front bumper, LED matrix beam headlights, and a foldable active rear spoiler.
Engine OptionsTwo turbocharged petrol engines – 2.9L V6 for the Panamera 4 and a 4.0L V8 for the Panamera 4S E-Hybrid.
Power Generation (4S E-Hybrid)The hybrid model generates a combined power of 680 bhp and 930 Nm torque with a plug-in hybrid setup and an 8-speed PDK automatic transmission.
Wheelbase ExtensionThe long-wheelbase version, first launched in China, has a wheelbase extended by 150mm, offering enhanced rear cabin space. There are expectations for this version to be introduced in the Indian market.
Exclusive FeaturesPorsche Advanced Cockpit with a 12.6-inch digital dashboard, 12.3-inch infotainment system, and a 10.9-inch passenger display.
Suspension SystemThe car features an advanced active suspension setup, enhancing ride quality and handling.
Highlight

New Porsche Panamera Engine

बोनट के नीचे पानमेरा को दो टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। पनामेरा और पनामेरा 4 के लिए 2.9 लीटर v6 इंजन का प्रयोग किया जाता है, जबकि पहले मारा टर्बो हाइब्रिड में 4.0 लीटर v8 इंजन का प्रयोग किया गया है, और इसी के साथ एक प्लग इन हाइब्रिड तकनीकी की भी सुविधा मिलती है।

New Porsche Panamera 2024
engine

यह इंजन विकल्प 680 बीएचपी और 930 एनएम का संयुक्त पावर जेनरेट करती है। जबकि हाइब्रिड तकनीकी मैं आपको 8 स्पीड PDK ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर की आवश्यकता को हटाकर अतिरिक्त 5 किलोग्राम वजन को काम किया गया है।

हालांकि भारतीय बाजार के लिए v8 संचालित मॉडल को पेश किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय बाजार में भी V6 और v8 हाइब्रिड इंजन विकल्प को पेश नहीं किया जाएगा, जिसका मुख्य कारण है पनामेरा का अतीत, जिसमें किसी काफी कम बिक्री का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारतीय बाजार में टर्बो मॉडल को भी पेश नहीं किया जाने वाला है, क्योंकि वो भी हाइब्रिड तकनीकी के साथ आते हैं।

Honda SP 125 खरीदना हुआ आसान, 3,075 महीने की क़िस्त पर

 


Honda SP 125 खरीदना हुआ आसान, 3,075  महीने  की क़िस्त पर ..



Honda SP 125 Emi Plan: होंडा SP वर्तमान में भारतीय बाजार की होंडा की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc सेगमेंट बाइक बनी हुई है। अगर आप भी होंडा एसपी 125 लेने की सोच रहे हैं, और एक साथ इतने पैसे नहीं है, तो हम आपके लिए बेहतर Emi प्लान लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप होंडा एसपी 125 को आसानी से अपने घर लेकर जा सकते हैं। होंडा एसपी 125 वर्तमान में एक बेहतरीन कंप्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ आती है। 

Honda SP 125 Emi Plan-

अगर आप इस बाइक को डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपकी ईएमआई कुछ इस प्रकार बनेगी 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ सबसे लो इंटरेस्ट रेट 6.99% की ब्याज दर से 3 साल के कार्यकाल के लिए 3,075 रुपए की प्रति महीने की ईएमआई बनती है। जिससे आप इस आसान किस्तों के साथ देकर होंडा एसपी 125 को अपने घर ले जा सकते हैं। 

Note: हालांकि दी गई Emi plan की जानकारी आपके शहर और डीलरशिप का आधार पर अलग हो सकती है। Taazatime आपसे अनुरोध करता है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप के साथ संपर्क करें।


_____Honda SP 125

Honda SP 125 price in india

Honda SP 125 Sports Edition
 Honda SP 125 Sports Edition

यह एक बेहद ही शानदार मोटरसाइकिल है जैसे होंडा ने हाल ही में लॉन्च कर अपनी पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। यह काफी अच्छा माइलेज भी प्रदान करता है। इसके साथ आपको लगभग 65 से 70 किलोमीटर की माइलेज मिल जाती है। यह तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प के साथ चुना जा सकता है। एसपी 125 की कीमत 1,00,283 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) पड़ती है। अगर आप इसके टॉप वैरियंट लेते हैं तो इसकी कीमत 1,05,647 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) पड़ती है। इसके साथ आप ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएंट की सुविधा उपलब्ध है। 

Honda SP 125 Features

होंडा एसपी 125 मैं आपको अच्छा खासा फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके साथ आपको फुली डिजिटल डिस्पले देखने को मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी और रियल टाइम माइलेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Suspension and Brakes

होंडा एसपी 125 को नियंत्रित करने के लिए इसके सस्पेंशन में आपको टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सीबीएस सिस्टम के साथ ड्रम और डिस दोनों वेरिएंटों की सुविधा मिलती है। 

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Rival

होंडा एसपी 125 का कुल वजन 116 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की है। और इसके माईलेज की बात करें तो यह काफी शानदार माइलेज देती है। होंडा एसपी 125 65 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Raider 125Hero Glamour और Bajaj Pulsar NS 125 से होता है। 

FeatureDetails
Engine123.94cc Single-cylinder, Air-cooled
Power10.7 bhp @ 7,500 rpm
Torque10.9 Nm @ 6,000 rpm
Transmission5-speed Manual
Mileage65 km/l (Approx.)
Suspension (Front)Telescopic
Suspension (Rear)Hydraulic
Brakes (Front)Disc (Optional) / Drum
Brakes (Rear)Drum
Fuel Tank Capacity11.2 liters
Weight116 kg
Digital DisplaySpeedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position, Fuel Gauge, Service Indicator, Stand Alert, Clock, Real-time Mileage
Special FeatureOnboard Diagnostics System
Price (On-road Delhi)Starting from 1,00,283 INR (Base Variant)
RivalsTVS Raider 125, Hero Glamour, Bajaj Pulsar NS 125

सबसे पहले सही खबर, हर बार