BEST POEM OF AKANKSHA CHANDAN लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BEST POEM OF AKANKSHA CHANDAN लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


मंजिल 

चलना हमारी किस्मत है 
बस चलता जाऊंगा 
खुद पुकारेगी मंजिल तो रुक जाऊंगा 
नहीं तो मौत की आगोश में बस सो जाऊंगा .................!


जाना कहा था और  कहा आ गए
राह में रखे पत्थर से टकरा गए
सोचा था हमेशा खुश रहेंगे तेरे जाने के बाद
पर पता चला तेरे जाने के बाद 
हम तो और अँधेरे में आ गए .................!


कितना घना है अँधेरा 
दिखता नहीं है सवेरा 
न कोई मंजिल न कोई रास्ता 
बस ना उम्मीदी ने है घेरा ....................!


सांसे रुक जाये तो कोई बात नहीं 
दिन भी ढल जाये तो कोई बात नहीं 
हर दिन एक बस मेहनत और कोई है आगे बढने की 
अब मौत भी आ जाये तो कोई बात नहीं ............!










बेटियां 





बोझ समझा जाता है जिन्हें 
वो घर की रौनक है बेटियां 
प्यार और ममता की मूरत है बेटियां.............! 


माँ के घर की साथी
और बाप के सर का ताज है बेटियां 
फूलो की तरह मुस्कुराती 
कलियों से भी नाजुक है बेटियां ..............!


हर जिम्मेदारी को निभाती 
बेटों से भी ताकतवर है बेटियां 
सबकी परवाह करती 
समाज की नींव है बेटियां ........................!


मत रुलाओ उनको ये ज़माने वालो 
तुम्हारी तरह नहीं खुदगर्ज है बेटियां .............!



सबसे पहले सही खबर, हर बार