तहलका न्यूज 24X7 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तहलका न्यूज 24X7 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Retail inflation eases to four-month low of 4.87%

 

रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर:सब्जियों के सस्ते होने से अक्टूबर में 4.87% पर आई, सितंबर में 5.02% रही थी



Credit by https://dainik-b.in/n7drX9bwGEb

सब्जियों के दाम घटने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 4.87% पर आ गई है। यह रिटेल महंगाई का 5 महीने का निचला स्तर है। सितंबर में ये 5.02% रही थी। वहीं खाने-पीने की चीजों की महंगाई 6.62% से कम होकर 6.61% पर आ गई है।

महंगाई के घटने से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) को अपने पॉलिसी इंटरेस्ट रेट रिव्यू में एक्स्ट्रा कुशन मिलेगा। दर में 2.50% की बढ़ोतरी के बाद, कमेटी ने इसे चार बार स्थिर रखा है, और उम्मीद है कि अगले महीने बैठक में भी ऐसा ही किया जाएगा।

RBI की महंगाई को लेकर रेंज 2%-6% है। आदर्श स्थिति में RBI चाहेगा कि रिटेल महंगाई 4% पर रहे। हालांकि अर्थशास्त्रियों का मानना ​​है कि प्याज के कारण सब्जियों की कीमतें अभी जोखिम बनी हुई हैं। इससे आने वाले महीनों में महंगाई में बढ़ोतरी हो सकती है।



वित्तीय वर्ष 2024 के लिए महंगाई दर का अनुमान 5.4%
अक्टूबर महीने हुई RBI मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर ने कहा था कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए महंगाई अनुमान को 5.4% पर बरकरार रखा है। उससे पहले की मीटिंग में इसे 5.1% से बढ़ाकर 5.4% किया था।

RBI कैसे कंट्रोल करती है महंगाई?
महंगाई कम करने के लिए बाजार में पैसों के बहाव (लिक्विडिटी) को कम किया जाता है। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) रेपो रेट बढ़ाता है। जैसे RBI ने अप्रैल, जून और जुलाई में रेपो रेट में इजाफा न करने का फैसला किया था। इससे पहले RBI ने रेपो रेट में लगातार 6 बार इजाफा किया था। RBI ने महंगाई के अनुमान में भी कटौती की थी।


महंगाई कैसे प्रभावित करती है?
महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए यदि महंगाई दर 6% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 94 रुपए होगा। इसलिए महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए। नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।

महंगाई कैसे बढ़ती-घटती है?
महंगाई का बढ़ना और घटना प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वह ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजें खरीदने से चीजों की डिमांड बढ़ेगी और डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होने पर इन चीजों की कीमत बढ़ेगी।

इस तरह बाजार महंगाई की चपेट में आ जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो बाजार में पैसों का अत्यधिक बहाव या चीजों की शॉर्टेज महंगाई का कारण बनता है। वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा तो महंगाई कम होगी।

CPI से तय होती है महंगाई
एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं। इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।

कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मेन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 300 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।

 

 

हनी सिंह की तलाक अर्जी हुई मंजूर जाने कितनी चुकानी पड़ेगी रकम.

हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी का तलाक हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी के तलाक को मंजूर दे दी है.



Honey Singh Divorce: पंजाबी सिंह और रैपर यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार तलाक फाइनल हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी के तलाक को मंजूर दे दी है. पिछले साल शालनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. बता दें कि हनी सिंह और शालिनी ने अपनी 20 साल की शादी तोड़ दी है. 


शालिनी से तलाक लेने लिए हनी सिंह को देनी पड़ी मोकी रकम
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक, शालिनी ने हनी सिंह से एलिमनी के लिए 10 करोड़ की मांग की थी. लेकिन अब दोनों के बीच 1 करोड़ रुपये की एलिमनी पर समझौता हुआ है. बता दें कि शालिनी न हनी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हनी सिंह ने उन्हें धोखा भी दिया है. रैपर का दूसरी महिलाओं के साथ भी शारीरिक संबंध था.  इतना ही नहीं, शालिनी ने ये दावा भी किया था कि रैपर ने मानसिक और शारीरिक तौर पर उनका शोषण भी किया है. 

 

Snake Bite in Rave Party: यूट्यूबर एल्‍विश यादव

 

Snake Bite in Rave Party: यूट्यूबर एल्‍विश यादव (Elvish Yadav) विवादों में घिरे हुए हैं। मामला विदेशी लड़कियों और कोबरा सांपों (Cobra Bite Snakes) को रेव पार्टी में सप्‍लाई करने का है। कोबरा का जहर रेव पार्टी में नशे के लिए इस्‍तेमाल किया जाना था। नोएडा सेक्टर 49 थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई और एल्‍विश की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी भी जा रही है। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस सांप का काटा पानी तक नहीं मांगता, उसके जहर में लोग सुरूर कैसे ढूंढ रहे हैं


 

 रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ सकती है. नोएडा पुलिस की ओर से उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा गया है. नोएडा पुलिस ने जांच थाना सेक्टर 49 से लेकर थाना सेक्टर 20 को ट्रांसफर कर दी है, जिसके बाद जांच में तेजी आई है. माना जा रहा है कि एल्विश यादव जल्द ही नोएडा पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं. इस दौरान पुलिस उनका आरोपी राहुल से करवा सकती है. 



इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी के अध्ययन में यह सामने आया कि स्पाइनी-टेल्ड छिपकलियों के जले हुए शवों, जहरीले शहद, स्पेनिश मक्खियों और कैंथराइड्स का इस्तेमाल रेव पार्टियों में डोपिंग के मकसक के लिए भी किया जाता है। जर्नल में यह भी बताया गया कि ज्यादातर लोग लंबे समय तक नशे में रहने के लिए रेव पार्टी में सांप के जहर का नशा करते हैं। सांप के जहर का नशा करने के लिए लोग आमतौर पर सांप को अपने होंठ के पास रखकर खुद को कटवाते हैं। इसके अलावा इसका नशा करने के लिए लोग खुद को होंठ, जीभ या कान के लोब पर भी सांप से डसवाते हैं।

सांसद मेनका गांधी के संगठन पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की शिकायत:

सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस की जांच में यह तेजी केस (Elvish Yadav Case) के ट्रांसफर होने के बाद आई है. सांसद मेनका गांधी के संगठन पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की शिकायत के बाद यह मामला थाना सेक्टर- 49 में दर्ज किया गया था. बाद में शिथिलता बरतने के आरोप में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर मामले को जांच के लिए थाना सेक्टर 20 में ट्रांसफर कर दिया गया है. 



कई राज्यों में आयोजित की गई थी पार्टियां!

नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में राजस्थान, हरियाण, दिल्ली में कई जगह रेव पार्टियां आयोजित करने की बात सामने आई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई किया गया था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन पार्टियों एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) शामिल हुआ था या नहीं और अगर शामिल हुआ था तो उसका रोल क्या था. क्या उसने पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाने और सांपों के जहर का इंतजाम किया.

नाइजीरियन ऐप को भी शक के दायरे में रख खंगाल रही पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार नोएडा पुलिसि इस मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) समेत पकड़े गए बाकी आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि इस मामले में डार्क बेव का इस्तेमाल हो सकता है. वहां पर कानूनी एजेंसियों की नजरों से बचकर अक्सर ड्रग्स की डील की जाती है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांपों के जहर की डीलिंग भी इसी डार्क वेव के जरिए की जाती होगी. इसके अलावा नाइजीरियन ऐप को भी शक के दायरे में रखकर जांच की जा रही है. 

 

कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की चोरी नाकाम


कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की चोरी नाकाम 




मिजोरम और छत्तीसगढ़ के आगामी  चुनाव में  कांगेस का पलड़ा बहरी पड़ता दिख रहा है | जिसमे कांग्रेस फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के पुरे आसार है जबकि वही बीजेपी 40 से 42 सीटो पर सिमटती दिख रही है | बीजेपी के कार्यकर्त्ता अपनी मेहनत से नाखुश नजर आ रहे है | 



 "कांग्रेस" मिजोरम में अगली सरकार बनाएगी, आगामी चुनाव को लेकर राहुल गाँधी  ने जताया भरोसा...

 मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेताओं ने राज्य का दौरा शुरू कर दिया है। पार्टियां एक-दूसरे पर तंज कसने और खामियां गिनाने में जुटी हुई हैं। इसी बीच, कांग्रेस नेता शशि थरूर भी अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए मिजोरम पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी ही मिजोरम में अगली सरकार बनाएगी। जबकि राहुल गाँधी इस बीच कही नजर नहीं आये |


पक्ष और विपक्ष का भष्मासुर कौन ?


 पक्ष और विपक्ष का भष्मासुर कौन ?


जैसा कि आपको पता है कि भस्मासुर हिन्दू पौराणिक कथाओं में वर्णित एक ऐसा राक्षस था जिससे स्वयं भगवान भी डरते थे क्योकि  वो जिसके सिर पर हाथ रखेगा, वह भस्म हो जाएगा। ठीक उसी प्रकार आज राजनीति में कुछ ऐसे नेता हुए है जो कि  भष्मासुर से प्रेरित होकर  पार्टिया बदलते रहते है और कुर्सी के आदी हो चुके है जिनकी मानसिकता में विकास ने नाम पर कुछ भी नहीं है |  उनके निजी क्षेत्रो में भी विकास की कल्पना करना हास्यास्पद लगता है “ जहाँ आज भी मूल भूत सुविधाओ के लिए जनता को दर –दर भटकना पड़ता है “ अस्पतालों में दवाओ के नाम पर रंग बिरंगी गोलिया है जो सभी में सामान रूप से वितरित की जाती है इलाज के नाम पर खानापूर्ति होती रही है |


किस राज्य में होगी बीजेपी की जमानत जप्त ?


 किस राज्य में होगी बीजेपी की जमानत जप्त ?


चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मंगलवार 7 नवंबर को मतदान होना है और दिनांक  5 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. और धारा 144 लागु हो जाएगी  |और  5 राज्यों का फाइनल सर्वे के दौरान सर्वे में पांचों राज्यों के लिए फाइनल ओपिनियन पोल किया गया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत दिनांक 9 अक्टूबर से दिनांक  3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है|


किसके सर पर होगा छत्तीसगढ़ का ताज कौन करेगा जनता पर राज 

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार है, जबकि बीजेपी व अन्य पार्टिया क्रमश: 45 व 12  प्रतिशत  वोट मिलता दिख रहा है वहीं अगर बात करें सीट की तो सर्वें में कांग्रेस को 47 से 51 सीट मिलती दिख रही है , जबकि बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिल सकती है |  इसके अलावा 2 - 5 सीटों पर अन्य जीत हासिल कर सकते है |



इजराइली सेना का दावा फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए रॉकेट से 500 लोग मरे |

 

इजराइली सेना का दावा फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए रॉकेट से 500 लोग मरे |



हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को घायलों और आश्रय की तलाश कर रहे फिलिस्तीनियों  नागरिको व फिलिस्तीनियों बच्चो से भरे गाजा शहर के अस्पताल में एक भयानक  विस्फोट हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए। विस्फोट की भयावहता को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 500 से अधिक लोगो की जान इजरायली हवाई हमले में चली गयी है जबकि  इजरायली सेना ने कहा कि अस्पताल फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए रॉकेट से मारा गया था । गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गए। 

जैसे ही अस्पताल में हुए नरसंहार के कारण पूरे क्षेत्र में गुस्सा फैल गया, और राष्ट्रपति जो बिडेन युद्ध को फैलने से रोकने की उम्मीद में मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहे थे, वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में लगभग 3,000 लोग मारे गए हैं और 9,700 घायल हुए हैं। हमास के 7 अक्टूबर के हमले में 1,400 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक मारे गए हैं। 


अब दोनों देश के सैनिक आम लोगो को निशाना बना रहे है |  जॉर्डन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके देश ने बुधवार को अम्मान में होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया, जहां श्री बिडेन जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करनी थी।

सबसे पहले सही खबर, हर बार