File Photo of UP Traffic PolicePending Vahicle Challan is Cancelled : आखिर क्यों लागू नहीं हो रही चालान माफ़ी योजना कितनी है सच्चाई जाने पूरी रिपोर्ट
जैसा कि आपको ज्ञात है कि यूपी सरकार ने लंबे समय से वाहन चालन का भुगतान न करने वाले मालिकों के गाडियों के चालान को निरस्त करने का आश्वाशन किया था | और आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उप समिति वादों की सूची बनाकर इन चलानो को पोर्टल से डिलीट कर दिया जाए, जिससे कि वाहन स्वामियो बड़ी राहत मिलेगी |
सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में 2017 से लेकर 2021 तक के सभी चलन को माफ करने की हिदायत दी गई है लेकिन प्रदेश में सभी जिलों में आज तक एक भी चालान स्वत: डिलीट नहीं किए गए हैं | और वहां पर उपस्थित बाबू यह कहकर हाथ खड़े कर देते हैं कि चालान माफी के संबंध में कोई ड्राफ्ट या जिओ सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है सिर्फ बयान बाजी से कोई चालान माफ नहीं किया जा सकता है | ऐसे में वाहन स्वामियों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं, और उन्हें माफी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है |
कहां तक लागू हो रही है सरकार की योजना
अभी तक किए गए सर्वे से ज्ञात है कि चालान की राशि के अलावा बाबुओं को अलग से चालान माफी के लिए पैसा दिया जाता है जैसा कि आप सभी को पता है कि सरकार द्वारा दिए गए चालान माफी के बयान पर कोई जिओ संभागीय परिवहन अधिकारियों को नहीं दिया गया है और ना ही न्यायालय में उपस्थित बाबू इस इस संबंध में कोई सूचना उपलब्ध कराने में समर्थ है | और सभी चालान आज भी पोर्टल पर लंबित है ऐसे में वाहन स्वामी द्वारा चालान माफी का हवाला सरकार द्वारा दिया जाना धरातल पर लागू नहीं होता दिखाई दे रहा है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें