किस राज्य में होगी बीजेपी की जमानत जप्त ?


 किस राज्य में होगी बीजेपी की जमानत जप्त ?


चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मंगलवार 7 नवंबर को मतदान होना है और दिनांक  5 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. और धारा 144 लागु हो जाएगी  |और  5 राज्यों का फाइनल सर्वे के दौरान सर्वे में पांचों राज्यों के लिए फाइनल ओपिनियन पोल किया गया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत दिनांक 9 अक्टूबर से दिनांक  3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है|


किसके सर पर होगा छत्तीसगढ़ का ताज कौन करेगा जनता पर राज 

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार है, जबकि बीजेपी व अन्य पार्टिया क्रमश: 45 व 12  प्रतिशत  वोट मिलता दिख रहा है वहीं अगर बात करें सीट की तो सर्वें में कांग्रेस को 47 से 51 सीट मिलती दिख रही है , जबकि बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिल सकती है |  इसके अलावा 2 - 5 सीटों पर अन्य जीत हासिल कर सकते है |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सबसे पहले सही खबर, हर बार