पक्ष और विपक्ष का भष्मासुर कौन ?


 पक्ष और विपक्ष का भष्मासुर कौन ?


जैसा कि आपको पता है कि भस्मासुर हिन्दू पौराणिक कथाओं में वर्णित एक ऐसा राक्षस था जिससे स्वयं भगवान भी डरते थे क्योकि  वो जिसके सिर पर हाथ रखेगा, वह भस्म हो जाएगा। ठीक उसी प्रकार आज राजनीति में कुछ ऐसे नेता हुए है जो कि  भष्मासुर से प्रेरित होकर  पार्टिया बदलते रहते है और कुर्सी के आदी हो चुके है जिनकी मानसिकता में विकास ने नाम पर कुछ भी नहीं है |  उनके निजी क्षेत्रो में भी विकास की कल्पना करना हास्यास्पद लगता है “ जहाँ आज भी मूल भूत सुविधाओ के लिए जनता को दर –दर भटकना पड़ता है “ अस्पतालों में दवाओ के नाम पर रंग बिरंगी गोलिया है जो सभी में सामान रूप से वितरित की जाती है इलाज के नाम पर खानापूर्ति होती रही है |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सबसे पहले सही खबर, हर बार