हनी सिंह की तलाक अर्जी हुई मंजूर जाने
कितनी चुकानी पड़ेगी रकम.
हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी का
तलाक हो गया है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह और
उनकी पत्नी के तलाक को मंजूर दे दी है.
Honey
Singh Divorce: पंजाबी सिंह और रैपर
यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार तलाक फाइनल हो गया है. दिल्ली की एक
अदालत ने मंगलवार को हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी के तलाक को मंजूर दे दी है.
पिछले साल शालनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. बता दें कि हनी
सिंह और शालिनी ने अपनी 20 साल की शादी तोड़ दी है.
शालिनी से तलाक लेने लिए हनी सिंह को देनी पड़ी मोकी रकम
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक, शालिनी ने हनी सिंह से एलिमनी के लिए 10 करोड़ की मांग की थी. लेकिन अब दोनों के
बीच 1 करोड़ रुपये की एलिमनी पर समझौता हुआ
है. बता दें कि शालिनी न हनी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने बयान
में कहा था कि हनी सिंह ने उन्हें धोखा भी दिया है. रैपर का दूसरी महिलाओं के साथ
भी शारीरिक संबंध था. इतना ही नहीं, शालिनी ने ये दावा भी किया था कि रैपर
ने मानसिक और शारीरिक तौर पर उनका शोषण भी किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें