Snake Bite in Rave Party: यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) विवादों में घिरे हुए हैं। मामला विदेशी लड़कियों और कोबरा सांपों (Cobra Bite Snakes) को रेव पार्टी में सप्लाई करने का है। कोबरा का जहर रेव पार्टी में नशे के लिए इस्तेमाल किया जाना था। नोएडा सेक्टर 49 थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई और एल्विश की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी भी जा रही है। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस सांप का काटा पानी तक नहीं मांगता, उसके जहर में लोग सुरूर कैसे ढूंढ रहे हैं'
रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे
यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ सकती है. नोएडा पुलिस की ओर से उन्हें जांच
में शामिल होने का नोटिस भेजा गया है. नोएडा पुलिस ने जांच थाना सेक्टर 49 से लेकर थाना सेक्टर 20 को ट्रांसफर कर दी है, जिसके बाद जांच में
तेजी आई है. माना जा रहा है कि एल्विश यादव जल्द ही नोएडा पुलिस के सामने पेश हो
सकते हैं. इस दौरान पुलिस उनका आरोपी राहुल से करवा सकती है.
इंडियन जर्नल ऑफ
फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी के अध्ययन में यह सामने आया कि स्पाइनी-टेल्ड छिपकलियों
के जले हुए शवों, जहरीले शहद, स्पेनिश मक्खियों और कैंथराइड्स का
इस्तेमाल रेव पार्टियों में डोपिंग के मकसक के लिए भी किया जाता है। जर्नल में यह
भी बताया गया कि ज्यादातर लोग लंबे समय तक नशे में रहने के लिए रेव पार्टी में
सांप के जहर का नशा करते हैं। सांप के जहर का नशा करने के लिए लोग आमतौर पर सांप
को अपने होंठ के पास रखकर खुद को कटवाते हैं। इसके अलावा इसका नशा करने के लिए लोग
खुद को होंठ, जीभ या कान के लोब पर भी सांप से डसवाते हैं।
सांसद मेनका गांधी के संगठन पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की शिकायत:
सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस की जांच
में यह तेजी केस (Elvish Yadav Case) के ट्रांसफर होने के बाद आई है. सांसद मेनका गांधी के संगठन पीपुल
फॉर एनिमल (पीएफए) की शिकायत के बाद यह मामला थाना सेक्टर- 49 में दर्ज किया गया था. बाद में शिथिलता
बरतने के आरोप में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर मामले को जांच
के लिए थाना सेक्टर 20 में ट्रांसफर कर दिया गया है.
कई राज्यों में आयोजित की गई थी पार्टियां!
नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अब
तक की जांच में राजस्थान, हरियाण, दिल्ली में कई जगह रेव पार्टियां आयोजित करने की बात सामने आई है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन रेव पार्टियों में सांपों का जहर
सप्लाई किया गया था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन पार्टियों एल्विश यादव
(Elvish Yadav Case) शामिल हुआ था या नहीं और अगर शामिल हुआ था तो उसका रोल क्या था. क्या
उसने पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाने और सांपों के जहर का इंतजाम किया.
नाइजीरियन ऐप को भी शक के दायरे में रख खंगाल रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार नोएडा पुलिसि
इस मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) समेत पकड़े गए बाकी आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही
है. पुलिस को आशंका है कि इस मामले में डार्क बेव का इस्तेमाल हो सकता है. वहां पर
कानूनी एजेंसियों की नजरों से बचकर अक्सर ड्रग्स की डील की जाती है. अंदाजा लगाया
जा रहा है कि सांपों के जहर की डीलिंग भी इसी डार्क वेव के जरिए की जाती होगी. इसके
अलावा नाइजीरियन ऐप को भी शक के दायरे में रखकर जांच की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें