जिंदगी 



सब कुछ बदल जाते है रिश्ते निभाते - निभाते 

बहुत कुछ खो दिया मैंने किसी एक को पाते - पाते 
सोचा था सब कुछ बदल जायेगा उसे पाने के बाद 
पर जिंदगी जिंदगी न रही उसे खोने  के बाद .....................!


जिंदगी है बस धुँआ 
इसमे खुशियों की कमी है 
प्यार तो सभी करते है अपनों से 
पर मेरे जीवन में सिर्फ और सिर्फ गम ही है ...............................!



चाहत तो बहुत है पर समय कम है 
उम्मीद तो बहुत है पर समय कम है 
सच्चाई तो ये है की रिश्ते ही रिश्तो के टूटने के वजह है 
वरना आज तो रिश्तो को तोड़ने के लिए भी समय कम है ...................!









3 टिप्‍पणियां:

सबसे पहले सही खबर, हर बार